ीवी और वेब सीरीज की दुनिया में धमाल मचा रहे रोहन मेहरा ने इस साल वैलेंटाइन डे को अलग अंदाज में मनाया है। सेल्फ लव में यकीन रखने वाले रोहन मेहरा ने इस खास मौके पर खुद एक ब्रांड न्यू कार (Range Rover) गिफ्ट की है। रोहन मेहरा (Rohan Mehra) ने सोशल मीडिया पर अपनी नई रेंज रोवर की फोटोज शेयर करके फैंस के बीच खलबली मचा दी है।
#RohanMehraBuysNewCar